Putrada Ekadashi Vrat 2019: संतान की रक्षा के लिए ऐसे करें व्रत और पूजन, जानें पूजा विधि | Boldsky

  • 5 years ago
Putrada Ekadashi Vrat 2019: Know about its Pooja Vidhi & Importance. The Pausha Putrada Ekadashi vrat is predominantly seen by ladies who want to bring forth a child. On this day Lord Vishnu is venerated devotedly to be honored with a male youngster. Couples additionally go to their divinity for the prosperity of their posterity. No sustenance is eaten at all amid the ekadashi and the quick proceeds for a time of 24 hours. For couples wanting a male type, both the spouse and husband ought to watch the Pausha Putrada Ekadashi.

#PutraEkadashi #HinduReligion #Ekadashi

पौष मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं। इस वर्ष ये व्रत 17 जनवरी 2019 को पड़ रहा है। हिंदु मान्यताओं के अनुसार हर माह में पड़ने वाली एकादशी की तरह इस दिन भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा विश्वास है कि इस व्रत को करने से नि:संतान दंपत्तियों को संतान की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि इस व्रत को पुत्रदा एकादशी व्रत के नाम से संबोधित किया जाता है। ये भी मान्यता है कि इस व्रत और पूजन के प्रभाव से संतान पर आने वाले सारे कष्टों से उनकी रक्षा होती है।

Recommended