नए साल पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चादर कंबल तकिये होंगे खूशबूदार, वीडियो

  • 5 years ago
Happy new year 2019: indian railway's good news to passengers

कानपुर। ट्रेनों में यात्रियों के लिए रखी चादर-कंबल और तकिए से स्मैल न आए और वे किसी भी बैक्टीरिया से भी मुक्त रहें, इसके लिए भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान (UPTTI) से एक करार किया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा है कि भारतीय रेल में जल्दी ही यात्रियों को खुशबूदार तकिये, चादर और कंबल मिलेंगे। इससे न केवल उन्हें सफर के दौरान सुहानी नींद आएगी, बल्कि बैक्टीरिया का भी खतरा नहीं रहेगा। अब किया ये जाएगा कि ट्रेन वाले तकिया कवर, चादर और कम्बलों को एक खास तत्व में भिगोकर साफ कर दिया जाएगा। जिससे, उनसे भीनी भीनी सुगन्ध भी निकलेगी।

Recommended