अब ट्रेन में मिलेंगे डिस्पोजल कंबल-तकिया, रेलवे यात्रियों को देगा किट, कितनी होगी कीमत?

  • 2 years ago
Railways Disposable Kit: ठंड के मौसम में रेलवे का सफर किसी चुनौती से कम नहीं होता...उस वकत ये मुश्किल और बढ़ गई जब कोरोना के चलते ट्रेन में कंबल तकिया (Railways Pillow, blanket) मिलना बंद हो गया...अब इसी चुनौती को आसान करने के लिए रेलवे ने एक खास कदम उठाया है....अब रेलवे ने यात्रियों को डिस्पोजेबल कंबल तकिया (Railways Disposable Kit) देने का प्लान बनाया है....रेलवे ने एक किट की सुविधा शुरू की है. इसमें रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली कई सारी चीजें रखी गई हैं....