मिसाल: घायल महिला को खटिया पर लादकर यूपी के दरोगा ने पहुंचाया अस्पताल

  • 5 years ago
SI of UP Police took injured woman on cot in Raebareli

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दरोगा ने मानवता का ऐसा काम किया है जिसकी इलाके में प्रशंसा हो रही है। मिल एरिया थाने में तैनात रतापुर चौकी के इंचार्ज एसआई प्रवीर को सूचना मिली कि खसपरी गांव में एक नशेड़ी युवक ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारा-पीटा है और वो घायल होकर बेहोश है।

सूचना पर तत्काल अकेले ही पहुंचे एसआई प्रवीर गौतम मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत आनन-फानन में चारपाई पर लिटाकर किसी तरह परिजनों की सहायता से खुद ही कंधे पर लादकर रोड तक ले आए।

लोगों द्वारा एम्बुलेंस को फोन किया गया, फिर भी एंबुलेंस को फोन करने के बाद समय पर एंबुलेंस न पहुंचने पर परिजनों द्वारा दूसरे साधन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। नशेड़ी युवक राजेश के पिता ने थाने में बेटे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार आरोपी राजेश को 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया गया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Recommended