रेलवे की लापरवाही से ट्रेन में मां-बेटी हुईं घायल, अवैध चायवाले ने गिरा दी गर्म केतली

  • 6 years ago
woman and her daughter burnt when tea vendor dropped his kettle in the train in najibabd

यूपी में नजीबाबाद के रेलवे स्टेशन पर एक चाय वेंडर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां वेंडर ने केतली में भरी गर्म चाय को ट्रेन में सफर कर रहे एक परिवार के ऊपर गिरा दी। गर्म चाय गिरने से महिला और उसकी 3 साल की बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला 15 प्रतिशत और 3 साल की बच्ची 40 प्रतिशत जल गए हैं।

Recommended