Gautam Gambhir India's World Cup-winning hero | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Gautam Gambhir on Tuesday announced his retirement from all forms of cricket. Gambhir was a crucial thread in India's successful campaigns in the 2011 World Cup and the inaugural World Twenty20 in 2007. Gambhir was the top-scorer for India in the 2007 World T20 and 2011 World Cup finals.Gambhir's fluent 75 paved the way for a competitive total which India narrowly defended against Pakistan in the final of the World T20.Four years later, in the 2011 World Cup finals, Gautam Gambhir was involved in a crucial 109-run stand with MS Dhoni. Gambhir was dismissed for 97 but not before he had firmly put India on the road to glory.

गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट में 15 साल का करियर जिसमें उन्होंने कई उपलब्धियां भी हासिल की। गौतम गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि है भारत को दो बार विश्व चैम्पियन बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान निभाना। गंभीर का क्रिकेट करियर यूं तो बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन उनकी दो पारियों ने क्रिकेट छोटे प्रारूप में उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में गौतम गंभीर का नाम हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों दर्ज हो गया है। ये दो पारियां थीं, साल 2007 में खेले टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध बनाए गए 75 रन और साल 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध बनाए गए 97 रन। गौतम गंभीर की इन दो पारियों ने ही भारत के विश्व विजेता बनने की नींव रखी

#GautamGambhir #GautamGambhiretirement #WorldCupHero

Recommended