यूपी: सरकारी आदेश के बावजूद थाने में सबके सामने धूम्रपान करते दिखे दरोगा, वीडियो

  • 6 years ago
cop smoke in police station after goverment restrictions agra

आगरा। यूपी के आगरा में खाकी की शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां एक चौकी पर तैनात दरोगा जी वर्दी पहने हुए सिगरेट के छल्ले हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्हें न तो मुख्यमंत्री के आदेश का खौफ है और न ही शहर के पुलिस कप्तान का डर है। वह बेधड़क सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। ये मामला थाना सदर इलाके का बताया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल साइट पर जमकर वायरल किया जा रहा है। बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि कोई भी सरकारी अफसर कर्मचारी दफ्तर में धुम्रपान नहीं करेंगे पर ये आदेश हवा हवाई हो गया।

Recommended