पीएम मोदी के महिला विरोधी वाले पोस्टर लगाए, बेड़िया डाल दिल्ली पैदल यात्रा पर निकली महिला

  • 6 years ago
agra woman protest against Pm narendra modi

आगरा। ताजनगरी आगरा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिला विरोधी बताते हुए एक होर्डिंग लगाने के बाद चर्चा में आई एक महिला हाथ पैरों में बेड़ियां और माथे पीकर काली पट्टी बांध कर महिला आरक्षण की मांग को लेकर पैदल दिल्ली के लिए निकली है। महिला का कहना है कि वो तीन साल से लगातार प्रदर्शन कर रही है पर सरकारों को कोई असर नही पड़ा है। इसलिए यह उनकी अंतिम यात्रा है और अब वो लगातार आंदोलन करेंगी और चाहे कुछ हो जाये घर उनकी लाश ही वापस आएगी। फिलहाल महिला का होर्डिंग नगर निगम द्वारा हटा दिया गया है।

Recommended