सुरक्षा इंतजामों के साथ निकली पैदल यात्रा, नलखेड़ा पहुंचकर बगलामुखी मंदिर पर करेंगे पूजन अर्चन

  • 3 years ago
शाजापुर। अकोदिया स्थित मा अन्नपूर्णा मन्दिर जाटपुरा से बुधवार सुबह नलखेड़ा मां बूगलामुखी पीतांबरा पीठ पदयात्रा प्रारम्भ हुई। प्रतिवर्ष अनुसार यात्रा संयोजक प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में अकोदिया, सलसलाई, सारंगपुर, मोहन बड़ोदिया होकर  जिला आगर नलखेड़ा स्थित मां बुगलामुखी माता मंदिर पहुचेगी। यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य शेखर महाराज अतुलेश आनंद जी सरस्वती राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड हिंदू सेना, विशेष अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन स्वतंत्र प्रभार  इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में हुआ। यात्रा बुधवार सुबह अनुपूर्णा मन्दिर जाटपुरा से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्ग झण्डा चौक, टप्पा चोराहा, बस स्टैंड से सलसलाई, सारंगपुर पहुंचेगी। सारंगपुर के रात्रि विश्राम के बाद 11 फरवरी को ग्राम मण्ड़ोदा, करजू मोहना, से जिला आगर के बड़ागांव में रात्रि विश्राम कर 12 फरवरी को नलखेड़ा मां बुगलामुखी मन्दिर पहुंचेगी। वहां पूजन अर्चन होगा। यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

Recommended