India Vs Pakistan Asia Cup 2018:Fakhar Zaman's blunder with DRS Stuns everyone|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
If there would have one Dhoni in Pakistan Also, then today fakhar zaman would have survived on Kuldeep's ball. It was 14.3 balls, Kuldeep yadav delivered on leg stump. fakhar zaman wanted it to defend in straight but failed and slipped down on the crease. Then, on the appeal of Kuldeep yadav, Umpire gave him out. #Asiacup2018, #fakharzaman, #fakharzamanAsiacup

मौजूदा समय में डीआरएस सिस्टम हर टीम के लिए एक अबूझ पहेली बनी हुई है. धोनी की मौजूदगी में भारत को फायदा होता है. क्योंकि उन्हें इस नियम में महारत हासिल है. बाकी टीमों रिव्यू लेना है या नहीं लेना है? इसी असमंजस में वह फैसला नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि कई बार खिलाड़ियों को अंपायर के गलत फैसले का भी शिकार होना पड़ता है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में आज यही देखने को मिला. जब फखर जमान अंपायर के गलत फैसले पर आउट हुए. हालांकि, अगर भारत की तरह पाकिस्तान में भी कोई धोनी होता जो सही डीआरएस ले सकता. तो शायद आज फखर जमान कुलदीप यादव की गेंद पर आउट न होते.

Recommended