Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan or Fakhar Zaman, Who is best Left Handed batsman?|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Asia cup is going to begin from 15th Of September. Captain Rohit Sharma will lead Indian team to defend the title. But, the Road for Asian championship is full of thorns as all the teams are well prepared. We are going to watch many rivalaries in the tournament between specific players or teams. However, There will be very interesting to see the competition between Left Handed batsman Also.


इन दिनों एशिया कप को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. भारत, पाकिस्तान और होंग कोंग को ग्रुप ए में रखा गया है. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भारतीय टीम टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. इस बार टीमों के अलावा कई खिलाड़ियों के बीच सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग होगी. उदाहरण के तौर पर गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर और भुवनेश्वर कुमार के बीच किंग ऑफ स्विंग बनने की जंग देखी जा सकती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उन तीन बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाजों के बारे में जिनका जलवा एशिया कप में देखने को मिल सकता है.

#Asiacup2018, #Shikhardhawan, #fakharzaman, #kusalparera

Recommended