SC/ST एक्ट विरोध: बिहार के मोतिहारी में आगजनी, दरभंग में रोकी गई ट्रेन

  • 6 years ago
SC / ST Act protesters stopped train in bihar

पटना। एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद का असर बिहार में भी देखने को मिला है। बंद के समर्थन में विभिन्न संगठन के लोग सड़क पर उतर आये हैं। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों आगजनी और रेल यातायात को भी रोकने की कोशिश की गई है। इस दौरान कई संगठनों ने विरोध का अनोखा प्रदर्शन किया। लोगों ने अर्थनग्न होकर तो कहीं सिर मुंडवा कर प्रदर्शनकारियों किया।

केंद्र सरकार के संसद में लाए अध्यादेश के खिलाफ सवर्णों का गुस्सा अब सड़क पर उतर आया है। एससी/एसटी के विरोध में 6 सितंबर को सवर्णों ने भारत बंद का ऐलान किया था। बता दे कि जहनाबाद के वैना गांव में सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एएसपी संजीव कुमार पर हमला कर दिया जिसमें वो घायल हो गए हैं। नवादा में भी सवर्ण सेना के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई है जिसमें दस से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Recommended