Rahul Gandhi को Congress Leaders दिलाएंगे Plane, बेचेंगे अपना घर और दुकान | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
#RahulGandhi #SafePlane #CongressLeader

Congress Leader Offers To Sell House To Buy "Safe Plane" For Rahul Gandhi. A Congress leader from Madhya Pradesh has put out newspaper ads to sell his house and shops, saying he wants to buy a "safe plane" for his party president Rahul Gandhi.Rahul Gandhi's chartered plane came seconds close to crashing in Karnataka in April. According to the DGCA or Directorate General of Civil Aviation, a "delayed action by the flight crew" led to the aircraft taking a sudden plunge, listing dangerously to one side and rattling for a few moments.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुरक्षित और अति आधुनिक विमान दिलवाने के लिए इंदौर के कांग्रेस नेता अपना घर और दुकानें बेचने को तैयार हैं. इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. कांग्रेस के इन नेताओं ने पार्टी के अन्य नेताओं से भी विमान खरीदने के लिए योगदान दिए जाने की अपील की है.इंदौर के अशोक जायसवाल खुद को कट्टर कांग्रेसी और गांधी परिवार के भक्त बताते हैं.अपने लेटर हैड पर उन्होंने अपने साथी सलीम पठान,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,तपन चतुर्वेदी और रामबल सिंह के साथ अख़बार में विज्ञापन देते हुए कहा कि विपक्ष के ईमानदार नेता होने के नाते राहुल गांधी को भी सरकार की ओर से एक अति आधुनिक विमान उपलब्ध करवाया जाना चाहिए.

Recommended