Rohtas Fort- इस किले की दीवार से निकलता था खून, रात को आती थी खौफनाक आवाजें...
  • 6 years ago
डेलीन्यूज की ट्रेवल सीरीज में आज हम आपको बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय में बने रोहतास गढ़ के रहस्य से रूबरू करवा रहे हैं। मजबूत किले का निर्माण त्रेता युग में अयोध्या के सूर्यवंशी राजा त्रिशंकु के पौत्र व राजा सत्य हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व ने कराया था। दो हजार फीट की उंचाई पर स्थित इस किले के बारे में कहा जाता है कि कभी इस किले की दीवारों से खून टपकता था।
Recommended