चलती कार के बोनट से निकलकर अचानक शीशे से झांकने लगा सांप, फिर...

  • 6 years ago
indore suddenly snake comes out from car in road

इंदौर के एमजी रोड पर चलती एसयूवी कार में सांप निकले का मामला सामने आया है। अचानक सांप को अपनी आंखों के सामने देखकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा गया। वहीं सड़क पर मजमा लग गया। दरअसल, इंदौर के व्यापारी सुनील कुशवाह की गाड़ी को चलाकर उनका ड्राइवर घर से दुकान तक लेकर जा रहा था। इसी दौरान एमजी रोड पर जिला कोर्ट के सामने बोनट के अंदर से एक सांप बाहर निकलकर गाड़ी के फ्रंट ग्लास पर आ गया। सांप पूरी तरह से बाहर आ गया था। इस मंजर को देखकर सड़क पर जाम लगने लगा। वहीं कुछ लोगो ने हिम्मत कर कार का बोनट खोला और यहीं से सांप निकलकर प्रेस क्लब के पास गार्डन में कहीं चला गया। ड्राइवर विजय के मुताबिक गाड़ी रात भर से घर पर पार्किंग में खड़ी रहती है। लगता इसी दौरान बोनट के नीचे से सांप अंदर घुस गया होगा। बारिश के दिनों में अकसर सांप बाहर आ जाते हैं। लिहाजा, गाड़ी को चलाने को चलाने से पहले एक बार चेक कर जरुर कर लें और गाड़ियों के शीशे बंद रखें।

Recommended