एंटी माईन टीम और ड्रोन कैमरों की निगहबानी में होगा पीएम का वाराणसी दौरा

  • 6 years ago
PM Varanasi tour will be under the control of anti-mine team and drone cameras

वाराणसी। लोक सभा चुनाव 2019 के आगाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। इस दौरान पीएम 14 और 15 जुलाई को आजमगढ़, मिर्जापुर के बाद बनारस के राजातालाब में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।वाराणसी एसएसपी सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाये जायेंगे। इन कैमरों से प्रधानमंत्री के सभा स्थल और अन्य संभावित प्रस्थान स्थलों की निगहबानी की जाएगी। इसके अलावा एंटी माईन टीम भी पिछले दो दिनों से शहर में और जनपद में रेंडम चेकिंग कर रही है।

वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की माने तो प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। बताया कि हमने शासन से और रेंज स्तर पर जो फ़ोर्स की डिमांड दी थी वो हमें प्राप्त हो गई है। प्रदेश से भारी संख्या में सुरक्षा बल यहां भेजा जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया जा रहा है। हमने सिपाही, इंस्पेक्टर, एडिशनल एसपी और सर्किल आफिसर्स की मांग की थी जो शासन की तरफ से हमें प्रदान करा दी गई है। इसके अलावा एंटी माईन टीम भी यहां आ चुकी है जो पिछले दो दिनों से जनपद और शहर में रेंडम चेकिंग अभियान चला रही है। यह टीम अगले दो तीन दिन भी यह कार्य करेगी।

Recommended