आरटीई के जरिए स्कूल की जानकारी मांगी तो क्लर्क ने ले लिए 2000

  • 6 years ago
BSA oofice clerk takes 2000 rupees bribe on the name of providing RTI information

सोशल मीडिया पर इन दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार छाता क्षेत्र के गांव नरी का रहने वाले बच्चों ने जन सूचना अधिकार के तहत गांव नरी के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग से इसके मान्यता होने न होने के बारे जानकारी मांगी थी। इस जानकारी को उपलब्ध कराने के एवज में विभाग के बाबू शिव शंकर शर्मा ने पीड़ित से 5000 रुपये रिश्वत माँगी। जिस पर पीड़ित ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस कारनामे को सार्वजनिक करने की ठानी और उसने बाबू को 2 हजार रुपये देते हुए वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया।

Recommended