सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सांपों के एक झुंड की तस्वीरें

  • 6 years ago
वायरल विशेष में आपका स्वागत है. सांप का जिक्र होते ही जिस्म में एक अजीब सी सरसराहट दौड़ जाती है...सांप को देखते ही लोग डर जाते हैं और उससे बचने की कोशिश करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर सांपों के एक झुंड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं...लोग दावा कर रहे हैं एक घर में 140 से ज्यादा कोबरा मिले हैं... कोबरा की संख्या और जगह को लेकर अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं... हमने इन तमाम दावों की सच्चाई का पता लगाया... क्या है एक घर से कोबरा निकले का सच.