सेना का बर्खास्त जवान बन गया लुटेरा, करने लगा लूटपाट

  • 6 years ago
mainpuri suspended amry man arrested in case of loot

मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पिछले दिनों 9 मार्च को दंपति व 18 मई को सर्राफ से हुई लूट का खुलासा करते हुए आर्मी से बर्खास्त सिपाही रवि को लूट के माल समेत गिरफ्तार कर लिया। वहीं लूट का मास्टर माइंड नंदा पुलिस की पकड़ से दूर है जो एक सिपाही की हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमो में वांछित चल रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 550 ग्राम चांदी के आभूषण एक जंजीर व अंगूठी बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Recommended