वाराणसी में सपा ने बदला प्रत्याशी, बर्खास्त जवान तेज बहादुर को दिया टिकट

  • 5 years ago
SP gave ticket to Tej Bahadur Yadav in varansi

वाराणसी। देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी पर समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में शालिनी देवी की उम्मीदवारी बदलकर उनकी जगह बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को टिकट दे दिया है। अब तेज बहादुर यादव गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। नामांकन करने पहुंचे तेज बहादुर ने कहा कि अब मैं समाजवादी पार्टी के मुद्दों पर चुनाव लड़ूगा।

तेज बहादुर बने गठबंधन प्रत्याशी
हलांकि तेज बहादुर यादव को सपा प्रत्याशी बनाए जाने की खबर पहले से सोशल मीडिया पर चल रही थी लेकिन इस बात की पुष्टि तब हुई जब सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बर्खास्त जवान को लेकर नामांकन केंद्र पर पहुंचे। जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि शालिनी देवी की जगह तेज बहादुर यादव को सपा का टिकट दिया गया है। इससे पहले तेज बहादुर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर चुके हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर चुके तेज बहादुर यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

Recommended