सिर्फ बनारस में बनती है किमामी सेवाई, इसके बिना अधूरी है ईद की खुशियां

  • 6 years ago
tasty kimami sewai prepares in varanasi on the festival of eid

वाराणसी अपने आप ने एक अनोखा शहर है। बनारसी पान से लकेर बनारसी साड़ियों तक के लिए मशहूर ये शहर किसी और चीज के लिए भी बेहद मशहूर है। बनारसी शहर अपनी सेवईं के लिए भी पूरी दुनिया मे पहचान बनाता दिख रहा है। रमजान के मुबारक और पाक माह मे तैयार होने वाली वाराणसी की सेवई यूपी बिहार सहित देश कई हिस्सों में लोगों का जायका बढ़ा रही हैं। खास बात ये है कि बनारसी सेवई को तैयार करने वाले हाथ हिन्दुओं के होते हैं। गंगा जमुनी तहजीब की एक और मिशाल कायम की है बनारसी सेवई ईद के त्योहार में चार चांद लगा रही है।

Recommended