Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/23/2018
AB de Villiers Retirement Shocks entire cricket world. Virender sehwag congratualated him and tweeted farewell message for Superman for his entire cricket Journey. Viru Also Mentioned that crciket will miss him always.

एबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत हैरान है. सभी क्रिकेटर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिविलियर्स को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मामले में पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने डिविलियर्स के संन्यास लेने पर ट्वीट कर कहा, "दुनिया के सबसे चहेते क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई। आपके बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फीका हो जाएगा, लेकिन आप आगे भी दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के चहते क्रिकेटर बने रहेंगे। आपको बता दें, सहवाग और डिविलियर्स दोनों क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरटेनर माने जाते है। वीरू और डिविलियर्स से गेंदबाज खौफ खाते थे.

Category

🥇
Sports

Recommended