Purushottam Maas: मलमास में क्या करें, क्या न करें | Adhik maas 2018 | Boldsky

  • 6 years ago
The glories of Purushottam month, also known as Mal Mass or Adhim Maas are innumerable and are beyond conception. A single month of devotion can award the person with all the necessities of life and blessings of Lord Vishnu.In today's astrology video Acharya Ajay Dwivedi Ji will explain what to do and what not to do during Mal Maas. Watch the video to know more.

पुरुषोत्तम मास को अधिक मास या मलमास भी कहा जाता है। इन दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य करना वर्जित रहता है। परंतु इस दौरान किए गए धर्म-कर्म से जुड़े सभी कार्य विशेष फलदायी रहते हैं। ऐसा कहा जाता है की मलमास में केवल ईश्वर के लिए व्रत, दान, हवन, पूजा, ध्यान से ही पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य प्राप्त होता है। आज आचार्य अजय द्विवेदी जी हमे बताएँगे की इस पावन माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

Recommended