इंटरनेशनल महिला शूटर से PGI डॉक्टर ने की नशे में बदसलूकी, कोई कार्रवाई नहीं!

  • 6 years ago
Internation shooter attacked by PGI doctor in Lucknow

अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश मामले में 6 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टर पीयूष गुप्ता पर इंटरनेशनल शूटर के साथ बदसलूकी करने के आरोप हैं। इस मामले में लखनऊ एसएसपी के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके भी शिकायत की। राष्ट्रपति से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी की शिकायत की सुनवाई नहीं हो रही।

मामला थाना पीजीआई क्षेत्र के पीजीआई हॉस्पिटल का है यहां पर नशे की हालत में डॉक्टर ने महिला शूटर के साथ अभद्रता की। खिलाड़ी वर्तिका सिंह का कहना है कि यह पूरा मामला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में भी है। वर्तिका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और आपबीती बताई। पीड़िता खिलाड़ी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

Recommended