बिहार के मंत्री बोले- नहीं हुई एक भी मौत, पहले की थी 27 के मौत की बात
  • 6 years ago
Bihar Minister Dinesh Chandra Yadav confirms no casualties in Motihari bus accident, He earlier confirmed on camera about 27 deaths.

पटना (बिहार)। बिहार के मोतीहारी में 3 मार्च को हुए भयानक बस हादसे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री ने चौंकाने वाला बयान दिया है। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा है कि मोतीहारी बस हादसे में एक भी मौत नहीं हुई है। इससे एक दिन पहले बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने ऑन कैमरा 27 लोगों के मौत की पुष्टि की थी। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान भी किया था। हालांकि एक दिन बाद ही आपदा प्रबंधन मंत्री ने बस हादसे में एक भी मौत नहीं होने की बात कही है।

मोतीहारी बस हादसे में एक दिन पहले दिन गए बयान पर जब बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बस हादसे में यात्रियों की मौत की सूचना गलत थी। उन्होंने कहा कि हां ये सच है हमने ऐसा कहा था लेकिन जो बयान हमने दिया था तो वो लोकल सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थी। उन्होंने बताया कि मैंने उस समय ये भी कहा था कि जिला पदाधिकारी घटना स्थल की ओर बढ़ गए हैं। वो वहां घटना स्थल पर जाएंगे तो जो उनका रिपोर्ट होगा वहीं फाइनल रिपोर्ट होगी। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक बस हादसे में मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
Recommended