हड़ताल की घोषणा के बाद शिक्षा मंत्री कृषनन्दन वर्मा का आया बड़ा बयान। बिहार के साढे चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर

  • 4 years ago
बिहार के साढे चार लाख नियोजित शिक्षकों की 17 फरवरी की घोषणा करने के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री किस नंदन प्रसाद वर्मा का आया बड़ा बयान बातचीत से सुलझ सकता है मामला।*बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के साथ सभी लोग हड़ताल में भाग लें*: - मनोज कुमार यादव

----------------------------------
*जो लोग अलग समन्वय समिति बनाए हैं, उसको खूद की औकात नही है अपना विद्यालय बंद कराने का और ऐसी दुनिया की कोई ताकत भी नहीं है कि 15 साल से सता के मद में चूर नितीश कुमार और विगत लोकसभा के सभी 39 सीटों पर कब्जा जमाने वाले एनडीए गठबंधन को झूका दें,जबतक नितीश कुमार को बिहार के संम्पूर्ण विद्यालय बंद करके तैंतीस हजार के करैंट से उसके अहंकारी फन को श्रीकृष्ण के भांति कुचल नहीं दें*
, *तब तक नितीश कुमार किसी भी अर्जुन रूपी सारथी के प्रस्ताव को लात मारकर ठुकराते रहेंगे।*
*इसलिए यह समय अलग राग अलापने का नहीं है, यह समय कदम से कदम मिलाकर सरकार को झकझोरने का है।*
*जो लोग मैट्रिक परीक्षा में सरकार का सहयोग करने का निर्णय लिया है,उसे सरकार के तरफ से चंद रूपये का प्रलोभन दी गई है इसलिए वो 17 फरवरी का विरोध कर रहे हैं।*
*जबकि राज्य भर के सभी शिक्षक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आन्दोलन करने के लिए आतुर है,क्योंकि वर्षों से यह आम शिक्षकों की मांग थी कि पहले सभी संघ एक मंच पर आए तब हड़ताल सफल होगी।*
*जो लोग आज हड़ताल का विरोध कर रहे हैं, वही लोग कल सुप्रीम कोर्ट में भी टीईटी शिक्षकों से पैसा लेकर होटल में क्या-क्या किए बताने की जरूरत नहीं है।*
*अमित विक्रम का वकील-सुप्रीम कोर्ट में कौन था???*
उतर:- चाहिए
*रजनीश रंजन का वकील सुप्रीम कोर्ट में कौन था????*
उतर: - चाहिए
*अमरदीप डिसूजा का वकील सुप्रीम कोर्ट में कौन था??*
उतर चाहिए
*यह लोग वही लोग है न ,जो अभी तक टीईटी शिक्षकों से उसके सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर पटना और दिल्ली के होटलों में विचरण करते आए हैं।*
*आप हड़ताल पर मत जाओ, कोई जबरदस्ती भी नहीं है।*
*लेकिन उन शिक्षकों के बारे में सोचो,जो घर से 500 किमी दूर नौकरी कर रहे हैं,पति कही और पत्नी कही।*
*माँ बाप और रिश्तेदार से दूर रहकर जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं,उसको अभी वेतन की कम स्थानंतरण की आवश्यकता अधिक है*
*इसलिए जरूरत है, अपने आपको पहचानने का।*
*मेरे दोस्त इतिहास गवाह है,आजतक सरकार से जो कुछ भी मिला है, संघर्ष के बलबूते ही मिला है, सुप्रीम कोर्ट ने तो हमें क्या दिया जग जाहिर है।*
*आम शिक्षकों से आग्रह है कि आप टूट पूंजिए नेताओं के बहकावे को दरकिनार कर हड़ताल में सामिल होइये निश्चित आपको लाभ मिलेगी।*
*प्रिय साथियों आज तक का इतिहास बता दीजिये की एक भी व्यक्तियों को हड़ताल के कारण अपनी नौकरी गवानी पड़ी हों ऐसा कोई नहीं मिलेगा पूरे हिंदुस्तान में, हाँ ऐसे लोगों की जमात आपको लाखों में जरूर मिल जाऐगी जिसको हड़ताल के कारण नौकरी मिली हों, हड़ताल के कारण वेतन में वृद्धि हुई हो,हड़ताल के कारण सेवा स्थाई हुई हों।*
*बिहार के सभी जिलों में कार्यरत टीईटी शिक्षक संघ Tsunss, TPSS हड़ताल में जा रहें हैं, जबकि कोड़े कागज पर संचालित एक दर्जन टीईटी शिक्षक संघ हड़ताल का विरोध कर रहे हैं।*
*आपसे एक सवाल हैं,क्या आप अपने बलबूते पर सरकार को झुका दोगे आपसे दूसरा सवाल हैं क्या आप अपने बलबूते बिहार के संपूर्ण विद्यालयों में तालाबंदी कर दोगे??*
*आपसे तीसरा सवाल हैं,क्या आप अपने स्कूल में तालाबंदी कर दोगे?* *नहीं कर पाओगे मेरे दोस्त*
*अपनी

Recommended