VIDEO: गुजरात में भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी पर लोगों ने की नोटो की बारिश

  • 6 years ago
People shower wads of notes on Gujarati singer Kirtidan Gadhvi during an event in Ahemdabad

अहमदाबाद। गुजरात में भजन गायकों पर श्रोताओं द्वारा नोटों की बारिश करना आम बात है। एक ताजा वाकया अहमदाबाद में सामने आया है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान भजन गायक पर श्रोताओं ने नोटों की बारिश की। इसका VIDEO सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल स्वामी नारायण गुरुकुल वसंत पंचमी उत्सव के मौके पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया था। यह संगीत संध्या नवसारी के चिकली में 14 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस मौके पर भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी का कार्यक्रम चल रहा था और इसी दौरान लोगों को गढ़वी का गाना इतना पसंद आया कि उन पर नोटों की बारिश शुरू कर दी थी।

Recommended