अब गुजरात से वायरल हुआ एक और टिकटॉक वीडियो, पुलिस की जीप पर बैठे युवक की हीरोगीरी, देखें

  • 5 years ago
TikTok Video Shot From Gujarat Police Car Shared Online, goes to viral


राजकोट। गुजरात में सिपाहियों द्वारा बनाए गए टिकटॉक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सरकारी गाड़ी यानी पुलिस की जीप का इस्तेमाल टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए किया गया है। राजकोट के ए. डिवीजन पुलिस स्टेशन की जीजे 03 जीए 1304 नंबर की जीप इस वीडियो में दिख रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि जीप के आगे एक युवक बैठा हुआ है जो कि हीरोगीरी कर रहा है। वहीं, अंदर कॉन्स्टेबल बैठा है जो कि जीप को चला रहा है। यह वीडियो वायरल होते ही कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने जांच के आदेश दे दिए। डीसीपी सैनी और एसीपी टंडेल की जांच में जीप चला रहा कॉन्स्टेबल निलेश कुगशिया और हीरोगीरी कर रहा युवक पूर्व ट्रैफिक वॉर्डन शुभम उकेडिया होने की हकीकत सामने आई है।