होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक, युवतियां, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सीज

  • 6 years ago
City Megistrated seized hotel after boys and girls found inside in Hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के तहसील सदर के सामने संचालित हो रहे पूजा होटल पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन के साथ छापा मारा। होटल में छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।और होटल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सिटी मजिस्ट्रेट में होटल के अंदर पहुंचते ही ऊपर बने कमरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। जहां पर कमरा नंबर 203 और 205 में दो युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस पर दोनों को शहर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने होटल में लगे अग्निशमन यंत्र के विषय में जानकारी ली।

होटल के रेस्टोरेंट में दो फायर सिलेंडर लगे मिले लेकिन अग्निशमन यंत्रों के मानक पूर्ण नहीं थे। वहीं होटल में बने बेसमेंट का और सराय एक्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। इसके लिए दो बार नोटिस भी होटल को जारी की जा चुकी है। साथ ही रसोई में गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए खाद्य विभाग की टीम को बुलाया और खाना, मसाला, तेल और पानी समेत कई खाद्य पदार्थों के सैंपल भराए। सैंपल भराने के बाद होटल को सीज कर दिया गया।

Recommended