Rohini Vrat 19th April 2018: Significance | रोहिणी व्रत की जानें पूजा विधि और महत्व | Boldsky
  • 6 years ago
Rohini Vrat falls on the day when there is Rohini Nakshatra in the sky, and ends with the rising of the Marghashirsha Nakshatra. There are total twelve Rohini Nakshatra days in a year, one in every month. In today's video let's find out about the puja vidhi and significance of Rohini Vrat. Watch the video to know more.

रोहिणी व्रत का जैन समुदाय में बेहद महत्‍व है। सत्‍ताइस नक्षत्रों में से एक रोहिणी नक्षत्र भी है। इस बार रोहिणी व्रत 19 अप्रैल 2018 गुरुवार को पड़ रहा है। कहा जाता है की जब उदियातिथी अर्थात सूर्योदय के बाद रोहिणी नक्षत्र प्रबल होता है, उस दिन रोहिणी व्रत किया जाता है। ये व्रत विशेष रूप से जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा किया जाता हैं इस दिन वे भगवान वासुपूज्य की पूजा करते हैं। इसे 3, 5 या 7 वर्षों तक करने के बाद ही उद्यापन किया जा सकता है। आइये जानते हैं आज के इस विशेष दिन भगवान् वासुपूज्य की पूजा किस प्रकार की जाती है।साथ ही जानेंगे इस व्रत के महतवा के बारे में....
Recommended