शामली। उत्तर प्रदेश के शामली भवन थाना क्षेत्र के गांव फूंसगढ़ में प्राइमरी पाठशाला की दो छोटी बच्चियों को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्चियों का मेडिकल कराकर। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला शामली के भवन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विधालय फूंसगढ का है। जहाँ गांव फूंसगढ़ निवासी धर्मेद्र की आठ साल और चमन की 10 साल की बेटी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक प्रदीप ने बच्चियों को छुट्टी होने के बाद टाट पट्टी जमा करके रखनने को कहा। बच्चियां इस काम को ठीक तरीके से नहीं कर पाई तो प्रदीप ने डंडे से बेरहमी से पीट दिया।