Aadhaar की जगह अब use होगी Virtual ID, Privacy को नहीं है अब कोई खतरा । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
It has become mandatory to link the Aadhaar with all the documents. In this way people were afraid to share their personal information. At the same time the risk of data leak was also increased. But now all these troubles have got a break. Now that you do not need to share any information related to your Aadhaar card. You can do this work through a virtual ID.

आधार को सभी दस्तावेजों से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में लोग अपनी पर्सनल जानकारियों को साझा करने से डर रहे थे । साथ ही डेटा लीक का खतरा भी ज्यादा बढ़ गया था । लेकिन अब इन तमाम परेशानियों पर विराम लग गया है । क्यूं कि अब आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने की जरुरत नहीं है। ये काम आप वर्चुअल आई़डी के जरिए कर सकते है।

Recommended