Aadhaar Card को लेकर Govt का बड़ा बदलाव, अब Address बदलना हुआ आसान। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Unique Identification Authority of India has announced several major changes for Aadhaar card update. Carrying out a change of address on Aadhaar card has become easier now, the government has amended the anti-money laundering rules to allow people to use Aadhaar for identity proof and yet give their current address, other than mentioned in their Aadhaar for a valid know-your-customer requirement.

आधार कार्ड की अहमियत से हम सभी वाकिफ हैं। आधार सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है। बैंक, सरकारी सब्सिडी, पैन कार्ड, आईटीआर फाइल करने सहित कई जगह आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड को हर हाल में अपडेट रखना बेहद जरूरी है। आधार में आप आसानी से आपनी जरूरी जानकारियां अपडेट या बदल सकें इसके लिए यूआईडीएआई समय-समय पर बदलाव करती रही है। यूआईडीएआई ने एक ऐसा ही बदलाव किया है.

#Aadhaarcard #addressupdate

Recommended