घटना जनपद शामली के थाना गढी पुख्ता क्षेत्र के खेडकी गांव की है जहाँ सुबह 6 बजे घर से मवेशियों का गोबर भर कर बहार डालने गई एक 16 वर्षीय लड़की को गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने बुरी नीयत से खींच कर गन्ने के खेत में ले गया। जहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती कर उसके सारे कपड़े फाड़ दिए और चाकू दिखाकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। किसी तरह उससे छूट कर नाबालिक युवती ने घर पहूँच उसके साथ घटी सारी घटना परिजनो को बताई। पीड़ित परिवार इकट्ठा होकर थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है।