पथरी का ऑपरेशन कराने गए मरीज की डॉक्टर ने निकाल ली किडनी, सालभर बाद पता चला

  • 6 years ago
kidney taken out by doctor during operation of stone

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने शहर के ही एक अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगाया है। किडनी चोरी की के इस गंभीर आरोप के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मरीज के मुताबिक वह पथरी की शिकायत से परेशान था और उसी का इलाज कराने एक निजी नर्सिंगहोम गया था, जिसका गलत फायदा उठाकर डॉक्टर ने मरीज की किडनी ही निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एक पैनल बना कर जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद चर्चित किडनी कांड के ग्यारह साल के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। मुरादाबाद के सीएमओ ऑफिस के बाहर अपनी पीड़ा बयान करता यह व्यक्ति थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव शकरपुर का रहने वाला कृपाल सिंह हैं। कृपाल सिंह का आरोप है कि वर्ष 2016 में उसे पेट में पथरी की शिकायत हुई थी और परिजनों ने इलाज के लिए मुरादाबाद के रामपुर दोराहे स्थित फोटॉन हॉस्पिटल -ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। यहा पर डॉक्टर असद ने पथरी का ऑपरेशन करते हुए उसकी बाई किडनी भी निकाल ली। जिसका पता उसे छह महीने के बाद उस वक्त लगा जब उसकी कमजोरी बढ़ती गई।

Recommended