Virat Kohli sets new record in ICC ranking | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India skipper Virat Kohli has been breaking so frequently that we have lost the count. In the latest such instance, Kohli has received the highest batting ratings for ODIs in the ICC rankings and he sits on top with 909 points - the highest for any player in the last 27 years. Interestingly, Kohli is the only batsman to find a place in the top 3 slots across all formats. Watch this video for more details.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के छह मैचों में कुल 558 रन ठोक डाले | इस दौरान वह तीन ही बार आउट हुए. जिसमें उनके तीन शतक शामिल हैं | दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने 27 साल में पहली बार आईसीसी की सर्वाधिक वनडे रेटिंग 909 हासिल कर इतिहास रच डाला है | इसके साथ ही वह वनडे में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |