Railway Station Board पर क्यों लिखा होता है Height From Sea Level | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Importance of mentioning the height from sea level at the railway stations. Think about it. If you want to know the mean sea level of any place in India(for whatever reason), how do you go about it? You need a reference point. And what better reference point than the one thing which is so well penetrated into the vastness that is India? So the MSL of a station is used as the reference for measuring the MSL for any place near the station.


ट्रेनों में सफर करने के लिए जब भी आप स्टेशन जाते होंगे तो एक बात गौर करने वाली होगी.. स्टेशनों के बोर्ड पर स्टेशन का नाम कई भाषाओं पर तो लिखा ही होता है साथ ही उसके नीचे समुद्र तल से ऊंचाई भी लिखी जाती है.,.. आप सोच रहे होंगे की आखिर ये क्यों लिखा होता है तो ये हम आपको बताते हैं... दरअसल पृथ्वी गोल है और दुनिया की एक सामान ऊंचाई नापने के लिए वैज्ञानिकों को ऐसे पॉइंट की जरुरत होती है जो एक सामान रहे... इसके लिए समुद्र को सबसे अच्छा विकल्प माना गया है... इसके पीछे का कारण यह है की समुद्र का पानी एक सामान रहता है... इसका इस्तेमाल सिविल इंजीनियरिंग में भी किया जाता है... रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई को दर्शाने के पीछे का कारण भी ऐसा ही है... दरअसल यह ऊंचाई रेल के ड्राईवर और गार्ड के लिए लिखी होती है.... इसका कारण ये है कि मान लीजिये ट्रेन 100 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई से ट्रेन 150 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई पर जा रही है।....इस साइन बोर्ड को देखकर ड्राईवर को अंदाजा हो जाता है कि उसको किस हिसाब से ट्रेन के इंजन की स्पीड बढ़ानी है... साथ ही इस साइन बोर्ड की मदद से ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारों को एक सामान ऊंचाई देने में भी सहायता मिलती है.. इससे बिजली के तार ट्रेन के तारों से हर समय टच में रहें... ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और खबर को शेयर करना न भूलें....
Recommended