थार एक्सप्रेस पाक के लिए रवाना तो हुई, मगर बॉर्डर नहीं कर पा रही पार,दोनों देशों के 166 यात्री फंसे

  • 5 years ago
thar-express-could-not-cross-india-pakistan-border-halt-at-munabao-railway-station


जोधपुर/बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के बाद अब शनिवार को थार लिंक एक्सप्रेस के पहिए भी थम गए हैं। हालांकि यह ट्रेन शुक्रवार रात 12 बजे राजस्थान के जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान के लिए रवाना तो हुई, मगर बॉर्डर पार नहीं कर सकी है। फिलहाल थार एक्सप्रेस राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। यह रेलवे स्टेशन भारत का पाकिस्तान बॉर्डर पर आखिरी रेलवे स्टेशन है।

थार एक्सप्रेस को मुनाबाव से जीरो प्वाइंट होते हुए पाकिस्तान के खोखरापार रेलवे स्टेशन से कराची तक का सफर तय करना था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध तोड़ने और शुक्रवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री की थार एक्सप्रेस के संचालन रद्द करने की घोषणा के बाद शनिवार को इसका असर देखने को मिला है। मुनाबाव रेलवे स्टेशन बॉर्डर पार करके ट्रेन को कराची तक ले जाने में पाकिस्तान की ओर से कोई नहीं आया। ऐसे में सुबह करीब पांच बजे मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पहुंची थार एक्सप्रेस बॉर्डर पार कर पाकिस्तान नहीं जा सकी।





Recommended