Sachin Tendulkar says Arjun shouldn't be compared to him | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India great Sachin Tendulkar said his son Arjun shouldn't be compared to him as he should have his own name and niche. The legendary batsman, who attended the Auto Expo in Greater Noida on Wednesday, spoke about how he gives freedom to his son to choose his priorities but maintained that Arjun should give his best. When asked 'Do you read the next Sachin in him', the Master Blaster said that the comparison should not happen. "No, he should be 'Arjun'. He should be Arjun. There shouldn't be any comparison.

सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उसका फोकस खेल और उसके जुनून पर होना चाहिए। एक पिता के रूप में मैं यही चाहता हूं। सचिन ने कहा कि तुलनाएं तो होती रहेंगी, अगर वे करना चाहते हैं, तो वे करेंगे। लेकिन मैंने अपने पिता से यही सीखा है कि आप जो भी काम आप कर रहे हैं, उसी पर अपना फोकस रखें। बाकी की चीजें होती ही रहेंगी। सचिन ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि जीवन में उतार-चढ़ाव आना जीवन का हिस्सा है। यह जीवनभर चलता रहता है, लेकिन अगर आप अपने जुनून को बरकरार रखते हैं, तो समय के साथ-साथ इन चीजों से पार पाना सीख जाते हैं।
Recommended