IPL Auction 2018: Rashid Khan SOLD for 9 Crore to Sunriser Hyderabad | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Young Spinner of Afghanistan Rashid Khan, who is sold to Sunriser Hyderabad for 9 Crore. His base price was 2 Crore. Punjab wanted to take him but Hyderabad uses Right to Match to retain him. He played 14 matches only and took 17 wickets in IPL. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

आईपीएल 2018 की निलामी में सबसे मजा तब देखने को मिला जब युवा स्पिनर राशिद खान की बोली लगाई गई.. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा... राशिद खान पर किंग्स इलेवन पंजाब की नजर थी.. प्रीति जिंदा और सहवाग लगातार बोली लगा रहे थे... लेकिन अंत में राइट टू मैच का इस्तेमाल करते हुए हैदराबाद ने उन्हें 9 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज था 2 करोड़ रुपये.. इससे पहले भी राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हिस्सा थे... अब तक राशिद ने महज 32 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 70 विकेट लिए हैं... साथ ही उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट रहा है... आईपीएल की कैरियर में 14 मैचों में राशिद खान ने 17 विकेट लिए हैं... जिसमें इनका इकोनमी रेट 6.63 रहा है...
Recommended