Yusuf Pathan demands for NOC from BCCI, Here is why | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian cricketer Yusuf Pathan demands for NOC from BCCI. Yusuf wants to play Dhaka premier League, but for this he needs NOC from BCCI. Pathan says, by playing in DPL he will be preparing himself for the upcoming IPL and domestic limited over matches. Dhaka premier league's preparations will be starting from next month's first week. Well BCCI didn't indicated that Yusuf Pathan will be provided with NOC or not. Know this news in detail here in this video, watch now.

युसूफ पठान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से हाल ही में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की है. युसूफ का कहना है कि वह ढाका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अनुमति चाहिए. युसूफ के मुताबिक वह इस लीग में खेल कर आने वाले दिनों में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी करेंगे और इसके साथ-साथ उन्हें घरेलू मैचों के सीमित ओवर के लिए तैयारी करने का समय मिलेगा. गौरतलब है कि फ़िलहाल युसूफ पठान की घरेलू टीम ने उनसे दूरी बना ली है, जाने पूरी ख़बर इस वीडियो में.

Recommended