Delhi Vidhan Sabha में निकला Snake, Wild Life Team ने किया rescue । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Snake came out in the Delhi assembly After that there was a rift in the premises. A statement issued by the Delhi Assembly in this order said that the housekeeping staff of the Assembly had recently seen a child of snake in the meeting room. After which the information was given to NGO Wildlife SOS. While taking action as soon as possible, the Wildlife team reached the spot and rescued the snake from the assembly. At the same time, the authorities fear that if there is a child of a snake, then it can also have other snakes. Security officers are keeping an eye on the area around the Assembly premises.

दिल्ली विधानसभी में सांप निकला । जिसके बाद परिसर में हडकंप मच गया । इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विधानसभा के हाउसकीपिंग स्टाफ ने हाल में मीटिंग कक्ष में सांप का एक बच्चा देखा था। जिसके बाद इसकी सूचना एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस को दी। सूचना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची औऱ विधानसभा से सांप को रेस्क्यू किया। साथ ही इस बात पर अधिकारियों को अंदेशा है कि अगर सांप का बच्चा है तो इसके पास और सांप भी हो सकते हैं। सुरक्षा अधिकारी विधानसभा परिसर के आसपास के क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं।

Recommended