Bihar Vidhan Sabha में Tejashwi Yadav ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गए नीतीश कुमार? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Chief minister Nitish Kumar on Friday appeared to lose his cool in the Bihar assembly, following a stinging personal attack on him by the leader of opposition Tejashwi Yadav. Reeling off charges, Tejashwi Yadav referred to the 1991 case - in which the CM has been given a clean chit - controversy over a book in the name of CM, the Srijan scam, among others.

नीतीश कुमार ने बेहद गुस्से में कहा कि जो बात ये बोल रहा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई होगी. ये झूठ बोल रहा है. मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है, इसीलिए मैं सुनता रहता हूं. इसके पिता को विधायक दल का नेता किसने बनाया था क्या उसको पता है? इसको उपमुख्यमंत्री किसने बनाया था इसको पता है ? इसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो हमने उससे कहा कि जवाब दो, मगर जब जवाब नहीं दिया तो हम अलग हो गए. हम कुछ नहीं बोलते हैं. तेजस्वी पर चार्जशीट है. 2017 में क्यों नहीं स्थिति स्पष्ट किया था ? नीतीश कुमार आग बबूला होकर बोले इसके बाद सदन के अंदर जमकर हंगामा मचा और स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

#BiharVidhanSabha #NitishKumar #TejashwiYadav
Recommended