खबर का असर: प्रइवेट पार्ट में नशे के इंजेक्शन लेने वाले बच्चों को SP ने संरक्षण में लिया

  • 6 years ago
hapur SP gets drug addicted boys in its protection Big Impact of One india News

हापुड़ में ONE INDIA की खबर का दमदार असर देखने को मिला है यहाँ एसपी ने खुद जाकर नशा कर रहे आधा दर्जन से अधिक बच्चों को अपनी देख रेख में लिया है। बता दें कि ये बच्चे टायर का पंचर बनाने में यूज होने वाली सोल्यूशन ट्यूब को कपड़े में डालकर मुंह से सूंघकर उससे नशा करते थे। पिछले दिनों जब one India ने इस खबर को चलाकर मामले का खुलासा किया तो पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुँच कर सभी बच्चों को अपनी देखरेख में लिया।
बच्चों को अपने कब्जे में लेकर जब उनसे नशे और नशे के सामान के बारे में पूछा गया तो काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया। बच्चों से यह पूछने पर कि उन्हें ये नशे का सामान कहां से मिलता है इसपर उन्होंने बताया कि उन्हें ये समान जबरदस्ती दिया जाता है। एसपी ने तत्काल आदेश दिए कि उन सभी लोगों को जल्द अरेस्ट कर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। बता दें कि इस खबर को ONE INDIA ने प्रमुखता से दिखाया था।