Dal Lake Freeze हो गई है... देखिए मगर घूमना तो बनता है | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Srinagar's Dal Lake freezes as mercury in the area continues to fall. At present the maximum temperature in the area is 11 degrees & minimum is -4 degrees. With temperature dropping below zero degrees Celsius, water bodies in Jammu and Kashmir have started freezing. The Dal Lake has partially frozen. The minimum temperature in Srinagar on Tuesday was recorded at -1 degrees Celsius. Besides the biting cold, people are also facing tough time due to fog during dusk and dawn. In Rajouri, residents resorted to gathering around bonfires to keep themselves warm.

धरती के जन्नत की झील में शकीरा पर जिंदगी का अनुभव करना तो बनता है लेकिन आपको बता दें की कश्मीर की ये झील जम गई है... झील के चारों ओर बर्फ जम गई है. ये झील कश्‍मीर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र रही है. कश्‍मीर में माइनस में तापमान चल रहा है. नल, पानी के पाइपों तक में बर्फ जम गई है.घाटी में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. पहले भी ऐसा हुआ है जब डल लेक के कई भाग जम गए हों. लोगों को ये नजारा काफी पसंद आता है. कश्मीर की सुंदरता को शायद लिख कर बयां नहीं किया जा सकता है.. जब जमी हैं तो इतनी खुबसूरत है जब जवां होगी तो कितनी होगी आप खुद जा कर देख लीजिए....
Recommended