Tamil Nadu: Hair fall की Problem से परेशान होकर Software Engineer ने किया Suicide | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
A software engineer killed himself as his hair were falling off due to a skin disease. The engineer worked in a software company in Bengaluru.The man has been identified as R Mithun Raj. He reportedly had some skin problem in his scalp, which led to hair fall. The tried several medical remedies, but got frustrated after none worked. Watch this video for more details.

आज के समय में हेयर फॉल होना छोटी सी बात हो गई है| लेकिन मधुरई के आईटी इंजीनियर को हेयर फॉल की इतनी टेंशन हो गई कि डिप्रेशन में आकर उसने मौत को गले लगा लिया | जी हां 27 वर्षीय इंजीनियर ने बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान होकर आत्‍महत्‍या कर ली | मिथुन बेंगलुरु की एक सॉफ्वेयर कंपनी में काम करता था | पुलिस ने यह जानकारी दी | पुलिस ने अनुसार, तकनीकी विशेषज्ञ को सिर की स्किन प्रॉब्‍लम थी, जिसके कारण उसके बाल गिर रहे थे | उसने उपचार के लिए कई दवाइयां लीं, लेकिन उसके बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे थे | पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो |

Recommended