Rahul Gandhi की ताजपोशी के बाद Retire हो जाएंगी Sonia Gandhi | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
A day before son Rahul Gandhi replaces her as Congress chief, Sonia Gandhi, who has led the party for nearly 20 years, told reporters that "My role now is to retire." As the party prepares for Rahul Gandhi to formally be made President tomorrow, there has been talk of whether his mother would formally be made a sort of political chairman emeritus.

राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनाने की औपचारिक घोषणा हो चुकी है और संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है.. सरकार और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस चल रही है. लेकिन इसी बीच सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है. संसद परिसर में एक चैनल को दिए बयान में सोनिया गांधी ने कहा है की वो अब रिटायर हो जाएंगी. आपको बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को आधिकारीक रूप से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन जाएंगे. इसके लिए शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा. आपको बता दें कि यह लगभग दो दशक बाद है, जब कांग्रेस पार्टी को उसका नया पार्टी अध्यक्ष बनेगा. मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी 1998 से पार्टी की कमान संभाल रही हैं. हालांकि सोनिया गांधी ने 1997 में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और 1998 में वो कांग्रेस की अध्यक्षा चुनी गयीं. तब से वह कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष थीं. 2004 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी 16 दलीय यूपीए गठबंधन की नेता चुनी गईं. सितंबर 2010 में वे फिर से चौथी बार कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गई. कांग्रेस पार्टी के 125 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक अध्यक्ष रहने का भी रिकार्ड उन्हीं के नाम है. ऐसे में राहुल गांधी को कमान देने के बाद फौरन ही राजनीति को अलविदा कर सकती हैं सोनिया गांधी.. सोनिया गांधी का राजनीति को छोड़ने के पीछे मुख्य वजह उनका स्वास्थ्य बताया जा रहा है.. सोनिया गांधी अक्सर बिमार रहने लगी है ऐसे में उनके लिए एक्टीव पॉलीटिक्स में हिस्सेदारी संभव नहीं हो पा रहा है... सोनिया गांधी के रिटायर होने से राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है...

Recommended