Narendra Modi ने Vote डालने से पहले बड़े भाई के पैर छूकर लिया आशीर्वाद |वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Prime Minister Narendra Modi cast his vote at a poll
booth in the Nishan High School in Ranip locality of Sabarmati. Before casting of his vote nmarendra modi meet his elder brother some modi and touches his feet and take blessing.


गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए नरेंद्र मोदी गुजरात के साबरमती के राणिप पोलिंग बूथ पहुंचे थे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती के बूथ नंबर 115 पर लाइन में लगकर वोट डाला.... मोदी ने स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों का अभिवादन किया... एसपीजी की सुरक्षा के बीच जब नरेंद्र मोदी वोट डालने के लिए पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर आम लोगों की तरह कतार में खड़े हो गए.. मोदी का बड़े भाई का पैर छूना देश की उस परंपरा को बताता है जिसमें बड़े लोग अभी भी पूजनिय हैं.... और मोदी हमेशा अपने से बड़ों को इज्जत देना नहीं भूलते.. भले ही वो देश के प्रधानमंत्री हो लेकिन उनके लिए बड़े भाई पूजनिय हैं.. तभी तो मोदी की जैसे ही भाई से आंखे मिलती है वो उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उस तरफ चले जाते हैं और पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं.. मोदी के बड़े भाई पीठ थपथपा कर आशीर्वाद देते हैं... वोट डालने के बाद मोदी कुछ दूर तक पैदल चले... इस दौरान उनकी मोबाइल में उनकी तस्वीर कैद करने की लोगों की होड़ लग गई... मोदी-मोदी के नारे लगते रहे... .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों की दोनों तरफ खड़े दिखे... सुरक्षा बलों के लिए भी मुश्किल तब आन पड़ी जब किसी प्लानिंग के मोदी रोड पर पैदल चलने लगे.. इसके बाद मोदी अपनी कार में सवार हो कर लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ गए... नरेंद्र मोदी का एक आम नागरिक की तरह कतार में वोट डालना और भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर बताता है की मोदी भले ही देश के लिए प्रधानमंत्री हैं लेकिन वो अपने राज्य़ गुजरात में एक आम आदमी ही हैं..

Recommended