Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/22/2023
भारत का डंका इन दिनों दुनिया में बज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
को कई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं और यह सिलसिला आगे
बढ़ता ही जा रहा है. पापुआ न्यू गिनी और फिजी दोनों देशों ने पीएम मोदी
को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. फिजी ने पीएम मोदी को
'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया है तो वहीं मेजबान देश
पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर
ऑफ लोगोहु' से पीएम मोदी को नवाजा है.

बता दें कि पीएम मोदी जापान से सीधे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. जैसे ही
पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी की धरती पर पहुंचे तो जेम्स मारापे ने उनका
पैर छूकर शुक्रियादा किया। पीएम मोदी तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह
सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे है. पापुआ न्यू गिनी
के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ सम्मेलन की सह अध्यक्षता करते हुए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को वह (जेम्स मारापे) एक विश्वसनीय
भागीदार के रूप में देख सकते हैं.

#PMModi #Papua #Pacificocean #JamesMarape #PapuaNewGuinea #Fiji #BJP #Summit #India #SJaishankar #Island #HWNews #Blessings

Category

🗞
News

Recommended