Virender Sehwag selected by NADA as ADAP member | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Virender Sehwag the former batsman of team India has gone through a long journey in team India. After his retirement he has performed several important duties out of the team. Now one more time Sehwag is ready to play his new innings with NADA. This time Sehwag has been selected form NADA as ADAP member. Before this Sehwag also was in race in the head coach of team India, but unfortunately he was out of the race as Ravi Shastri made it to final and became head coach of the team. Know about this new responsibility of Virender Sehwag.

वीरेंद्र सहवाग अपनी खुशमिजाज़ और मज़ेदार ट्वीट के लिए जानें जाते हैं. मौजूदा समय में यूँ तो वे कई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं लेकिन अभी हाल ही में उन्हें एक नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई. सहवाग को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनाया है. बता दें कि इसके पहले सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की रेस में शामिल थे, हालांकि उन्हें रवि शास्त्री से मात मिली और उनका चुनाव बतौर मुख्य कोच नहीं हो सका. जिसके बाद अब उन्हें यह नई ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है, जानें पूरी ख़बर.

Recommended